हरिद्वार: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हरियाणा के 1 आरोपी के पैर में लगी गोली, दूसरा हुआ फरार

Spread the love

 

रिद्वार में बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच गश्त के दौरान मुठभेड़ हो गई। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। सूचना पर एसपी सिटी पंकज गैरोला ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा कारतूस बरामद हुआ है।

पुलिस जानकारी के अनुसार, बहादराबाद क्षेत्र में एसओ नरेश राठौड़, शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र सिंह गंगवार टीम के साथ रविवार देर रात क्षेत्र में गश्त कर रही थे। तभी बहादराबाद लोहे के पुल नहर पटरी मार्ग से दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पैदल आते देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो आरोपी तमंचे से फायर करने लगे जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली जा लगी और उसे घायल अवस्था में पकड़ लिया गया। दूसरा बदमाश अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गया। झाड़ियों में एक तमंचा देशी 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

 

हत्या के मामले में पैरोल मिलने के बाद से था फरार

घायल की पहचान विनोद उर्फ विक्की राजपूत (40 वर्ष) निवासी ग्राम मोखरा खेड़ी थाना बहु अकबरपुर जिला रोहतक हरियाणा के रूप में हुई। पूछने पर बताया कि वर्ष 2007 में रंजिश के चलते भाइयों के साथ गांव में रहने वाले नसीब पुत्र गौरम की हत्या कर दी थी। हत्या के जुर्म में रोहतक जेल में उम्र कैद की सजा में बंद था। वर्ष 2023 सितंबर को पैरोल पर 21 दिन के लिए जेल से बाहर आया था। सजा से बचने के लिए हरिद्वार के बहादराबाद के दौलतपुर गांव में अपनी पहचान छुपा कर रह रहा था। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।

Spread the love
और पढ़े  उत्तरकाशी : धराली में बादल फटने से भारी तबाही, चार की मौत, कई लोग मलबे में दबे
  • Related Posts

    उत्तरकाशी आपदा- ग्राउंड जीरो पर पहुंचे सीएम धामी..आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, देखकर भावुक हुए पीड़ित

    Spread the love

    Spread the love    उत्तरकाशी के धराली में आपदा के बाद आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौसम की चुनौतियों के बीच ग्राउंड जीरो पर पहुंचे और प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। इसके साथ…


    Spread the love

    उत्तरकाशी: CM ने किया प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण, पीड़ितों को ढांढस बंधाया, पीएम मोदी ने लिया अपडेट

    Spread the love

    Spread the love     मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया उत्तरकाशी प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी…


    Spread the love