
लिंगुड़े की सब्जी खाने के बाद बीमार हुई रानीखेत निवासी युवती को मंगलवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार रानीखेत निवासी परिवार ने बीते दिनों लिंगुड़े की सब्जी बनाई थी। इससे परिवार के लोगों का स्वास्थ्य खराब हो गया। इस पर परिवार के चार लोगों को रानीखेत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 21 साल की सपना का स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने पर उसे एसटीएच रेफर किया गया। यहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
