AIIMS में मिले ब्लैक फंगस के 9 नए संक्रमित , इंजेक्शनों की कमी

Spread the love

उत्तराखंड
ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के नौ केस मिले हैं। एम्स में अब तक 83 मरीजों में ब्लैक फंगस का संक्रमण मिला है। वहीं संस्थान में लगातार ब्लैक फंगस के मरीज बढ़ रहे हैं। इससे इलाज के लिए इस्तेमाल होने इंजेक्शनों की संकट भी पैदा होने लगा है। एम्स ने सरकार से मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त संख्या में इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की है।
ब्लैक फंगस: एम्स में नौ नए संक्रमित मिले, इंजेक्शनों का संकट

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के नौ केस मिले हैं। एम्स में अब तक 83 मरीजों में ब्लैक फंगस का संक्रमण मिला है। वहीं संस्थान में लगातार ब्लैक फंगस के मरीज बढ़ रहे हैं। इससे इलाज के लिए इस्तेमाल होने इंजेक्शनों की संकट भी पैदा होने लगा है। एम्स ने सरकार से मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त संख्या में इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की है।

एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियान ने बताया कि सोमवार को नौ मरीजों में ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि अब तक संस्थान में ब्लैक फंगस से 83 केस मिले हैं। इनमें से छह मरीजों की उपचार के दौरान मौत भी हुई है, जबकि एक मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है। हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि म्यूकोरमाइकोसिस केयर वार्ड में अब 76 मरीज भर्ती है। वहीं दूसरी ओर एम्स ऋषिकेश में मरीज के इलाज में प्रयोग होने वाले एम्फोटेरिसिन-बी और लाइपोसोमल इंजेक्शन की कमी भी होने लगी है। सोमवार को 75 इंजेक्शन की डोज मिली थी, लेकिन संस्थान में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। म्यूकोरमाइकोसिस केयर वार्ड में 17 गंभीर संक्रमित भी भर्ती हैं। हॉस्पिटल अफेयर्स के डीन प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया कि ब्लैक फंगस में एम्फोटेरिसिन-बी और लाइपोसोमल इंजेक्शन की कमी हो रही है। उन्होंने बताया इसके चलते अन्य एंटी फंगल इंजेक्शन का प्रयोग भी करना पड़ रहा है, लेकिन गंभीर मरीज को एम्फोटेरिसिन-बी और लाइपोसोमल इंजेक्शन दिए जाते हैं। उन्होंने बताया सर्जरी के बाद इन इंजेक्शनों की अधिक जरूरत पड़ती है। प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार से इजेक्शनों की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की गई है।

और पढ़े  हल्द्वानी: मुस्लिम इलाकों में भारी पुलिस बल के साथ चल रहा सत्यापन अभियान, 300 जवान तैनात

Spread the love
  • Related Posts

    उत्तरकाशी आपदा- खीरगंगा का ये रौद्र रूप, 20 सेंकड में बाजार तबाह, होटल-घर जमींदोज, कल्प केदार मंदिर भी बहा

    Spread the love

    Spread the love   उत्तरकाशी जिले के धराली गांव के पास मंगलवार दोपहर को पहाड़ी पर बादल फटने से खीरगंगा नदी में अचानक सैलाब आ गया। मलबे और पानी का…


    Spread the love

    उत्तरकाशी आपदा-  लगातार 3 नालों में फटे बादल, हर्षिल हेलिपैड भी मलबे में दबा, आर्मी कैंप में भी पानी घुसा

    Spread the love

    Spread the loveउत्तरकाशी की हर्षिल घाटी में मंगलवार को कुछ घंटों के अंतराल में तीन स्थानों पर बादल फटने के कारण दहशत का माहौल है। पहले धराली में खीर गंगा में…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *