उत्तराखंड: ऑपरेशन कालनेमि- दुआ के बाद ठगी, पुलिस ने चौथे दिन 29 ढोंंगियों को पकड़ा, बाहरी प्रदेशों के 20

Spread the love

 

 

राज्य में चलाए जा रहे अभियान कालनेमि के तहत पुलिस ने बदरीनाथ धाम में भी साधुओं की जांच और सत्यापन का काम शुरू कर दिया है। इस क्रम में पुलिस ने रविवार को कई बाबाओं को थाने बुलाकर दस्तावेजों की जांच की। दो बाबा संदिग्ध मिले हैं, उनके पहचानपत्रों की जांच की जा रही है।

 

पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के चौथे दिन सोमवार को 29 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। इनमें से 20 दूसरे राज्यों के रहने वाले हैं। इसके अलावा एक दंपती को फर्जी दवाखाना चलाने के आरोप में भी पकड़ा गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जिले में ऑपरेशन कालनेमि जारी है। छद्म भेषधारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए अब तक 111 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से 71 दूसरे राज्यों के रहने वाले हैं।

 

मौजूदा समय में कांवड़ यात्रा के चलते भी यहां पर इस तरह के लोगों का आना जाना हो रहा है। इस बात को भी ध्यान में रखा जा रहा है कि ये किसी अपराध को अंजाम देने के बाद यहां आकर तो नहीं छिपे हैं। ऐसे में इनका सत्यापन भी किया जा रहा है। अभी तक जिले में इस तरह का मामला सामने नहीं आया है। एसएसपी ने बताया कि सभी थाना पुलिस को गंभीरता से पड़ताल करने के निर्देश दिए गए हैं। 

ये आए पकड़ में

– कारी अब्दुल रहमान निवासी हरबर्टपुर, विकासनगर

– प्रकाश कुमार शर्मा निवासी अलवर राजस्थान

– संतोष कुमार निवासी मैनपुरी उत्तर प्रदेश

और पढ़े  देहरादून: BJP की नई कार्यकारिणी जल्द ही होगी घोषित, संगठन को मिलेंगे 8 उपाध्यक्ष, आठ मंत्री

– अशोक निवासी मडियाऊं, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

– अहतेसाम निवासी बेहट, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश

– राम अवतार निवासी उन्नाव, उत्तर प्रदेश

– पप्पू निवासी उन्नाव, उत्तर प्रदेश

– रमेश गिरी निवासी बल्लबगढ़, हरियाणा

– जयराम निवासी नागल, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश

– दीपू सिंह निवासी कोमल पट्टी, फरुखाबाद, उत्तर प्रदेश

– अजीत शर्मा निवासी बिहार

– चौड़ी बाबा निवासी नवादा, झारखंड

– संदीप बाबा निवासी पश्चिम बंगाल

– उचित बाबा निवासी मुंगेर, बिहार

– रामखेलावन निवासी सीतापुर, उत्तर प्रदेश

– अभिलाख निवासी चंडी पुल, हरिद्वार

– श्रीकांत निवासी पूर्णिया, बिहार

– हरीश कुमार निवासी करनाल, हरियाणा

– चंद्रपाल निवासी चंदोक, मंडावर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश

– मनोज कुमार निवासी मध्य प्रदेश

– अनिल गिरी निवासी हिमाचल प्रदेश

– सफेद मंडल निवासी पश्चिम बंगाल

– सुनील कुमार निवासी डोईवाला, देहरादून

– अशोक कुमार निवासी टर्नर रोड, देहरादून

– धनपत निवासी विजयनगर, देहरादून

– कुंदन बाबा निवासी रायवाला, देहरादून

– सुरेश निवासी सिनौला, राजपुर, देहरादून

– शंकर बाबा निवासी भूपतवाला, हरिद्वार

– संजय रौंचला, निवासी विकासनगर, देहरादून

फर्जी दवाखाना बंद कराया

प्रेमनगर पुलिस ने क्षेत्र में चल रहे एक फर्जी दवाखाने को भी बंद कराया है। यहां पर रोशनाबाद का रहने वाला विनोद पत्नी राधा के साथ लोगों को गंभीर रोगों के इलाज के लिए दवाएं दे रहा था। पुलिस ने इनसे आयुर्वेद या किसी अन्य चिकित्सा पद्धति की पढ़ाई के बारे में पूछा तो इनके पास कोई जवाब नहीं था। किसी भी संस्थान से जारी इनके पास कोई दस्तावेज नहीं था। ऐसे में इस दवाखाने को बंद कराकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

और पढ़े  यहाँ टैंट फाड़कर अंदर घुसा आया गुलदार, सो रहे 7 साल के मासूम पर किया हमला, बुरी तरह घायल

 

बांग्लादेशी को भेजा जाएगा उसके देश

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ऑपरेशन कालनेमि के अगले दिन बांग्लादेश के नागरिक रूकन रकम उर्फ शाह आलम को गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ सहसपुर में विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया था। अब विदेश मंत्रालय से उसके बांग्लादेशी नागरिक होने की पुष्टि हुई है। ऐसे में अब मंत्रालय को इसकी रिपोर्ट भेजी जा रही है। जल्द ही रूकन को उसके देश बांग्लादेश भेजा जाएगा।


Spread the love
  • Related Posts

    चमोली: नंदानगर का बैंड बाजार भूधंसाव की चपेट में,खतरे की जद में आई 25 दुकानें, 34 परिवार किए शिफ्ट

    Spread the love

    Spread the love   नंदानगर का बैंड बाजार भूधंसाव की चपेट में आ गया है। बाजार के ऊपर पलपाणी तोक में भूधंसाव का दायरा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को…


    Spread the love

    हरिद्वार: पति के सिर पर हुआ खून सवार,पत्नी से अवैध संबंध के शक में हथौड़े से वार कर दोस्त को मार डाला

    Spread the love

    Spread the love   सिडकुल कोतवाली क्षेत्र में पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति ने अपने दोस्त के सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी। पुलिस…


    Spread the love