
नागपंचमी पर नागेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़।सरयु स्नान कर शिव मंदिरों में चल रहा है जलाभिषेक का दौर।नागेश्वरनाथ में सुबह 3:00 से ही शुभ भक्त कर रहे हैं जलाभिषेक। नागपंचमी पर लक्ष्मण घाट स्थित शेषावतार मंदिर में शेष अवतार की सजेगी झांकी। मान्यता के अनुसार नागपंचमी पर शेषावतार मंदिर में दर्शन पूजन करने से पूरे साल सर्पदंश का नहीं रहता भय।राम की पैड़ी स्थित नागनाथ मंदिर में भी उमड़ी भारी भीड़। नागपंचमी की दृष्टिगत सुरक्षा के किए गए व्यापक इंतजाम। आईजी प्रवीण कुमार लगातार कर रहे हैं सुरक्षा की मॉनिटरिंग।
