
राम मंदिर निर्माण की मन्नत पूर्ण होने पर दक्षिण भारत से आईं महिलाओं ने किया आयोजन
सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा 10 दिवसीय अखंड रामायण पाठ एवं हनुमान चालीसा का अनुष्ठान शनिवार को विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन हनुमत निवास के पीठाधीश्वर महंत श्री मिथिलेश नंदनी शरण महाराज के सान्निध्य में संपन्न हुआ।
इस विशेष आयोजन की पहल दक्षिण भारत से अयोध्या पहुंचीं उन श्रद्धालु महिलाओं ने की, जिन्होंने वर्षों पहले संकल्प लिया था कि जब श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण पूर्ण होगा, तब वे अयोध्या आकर अखंड रामायण पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी। उनकी यह मन्नत राम मंदिर निर्माण के साथ पूरी हुई, और उसी भावना के साथ उन्होंने हनुमत निवास में यह आयोजन किया।
पूरे दस दिनों तक चले इस धार्मिक अनुष्ठान में भजन, कीर्तन, रामायण पाठ और हनुमान चालीसा के गूंजते स्वर अयोध्या की पावन धरा को भक्तिमय करते रहे। समापन दिवस पर विशेष आरती, भंडारा, और प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं सहित दूर-दराज से आए भक्तों ने भाग लिया।
महंत श्री मिथिलेश नंदनी शरण महाराज ने इस अवसर पर कहा, “यह आयोजन रामभक्तों की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। जब श्रद्धा संकल्प बन जाए, तो वह स्वयं प्रभु के चरणों तक पहुंच जाती है।
