
रानी बाजार चौराहे के निकट स्थित राघव मंदिर में आगामी 7 जुलाई को पूर्व महंत सरयू दास महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मंदिर के वर्तमान महंत कुलदीप दास महाराज ने दी। उन्होंने बताया कि साकेतवासी सरयू दास महाराज एक एकांत भजनानंदी संत थे। उनका जीवन केवल भजन, सेवा और सद्गुणों के प्रसार को समर्पित रहा। वे हमेशा श्नर सेवा ही नारायण सेवाश् के सिद्धांत पर चलते थे और यही ज्ञान उन्होंने अपने शिष्यों को भी दिया। पुण्यतिथि के दिन हजारों श्रद्धालु राघव मंदिर पहुंचेंगे, जहां वे गुरुदेव की स्मृति में आयोजित भंडारे में शामिल होंगे और मंदिर में विराजमान रामलाला का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं। इस अवसर पर अयोध्या के अनेक संत-महात्मा और गृहस्थ श्रद्धालु भी सम्मिलित होंगे।
