
बिहार से पांच अमृत भारत ट्रेनों की शुरुआत होने को प्रदेश के लिए बेहद खास माना जा रहा है। पांच शहरों को महानगरों से जोड़ने वाले इन ट्रेनों के आरंभिक स्टेशन पटना, सहरसा, भागलपुर, दरभंगा और मोतिहारी में हैं। सरकार का कहना है कि इन ट्रेनों की शुरुआत होने से गरीब वर्ग को बेहतर यात्रा सुविधाओं की सौगात मिलेगी।
बिहार से सबसे अधिक अमृत भारत ट्रेनें चलने की शुरुआत
रेल मंत्रालय का कहना है कि अमृत भारत ट्रेनें विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम वर्ग के यात्रियों को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं। बिहार अब देश का इकलौता ऐसा राज्य बन गया है जहां से सबसे अधिक अमृत भारत ट्रेनें चलने की शुरुआत होगी। यानी फिलहाल किसी भी एक राज्य में अभी तक पांच रेलवे स्टेशन नहीं हैं, जहां से अमृत भारत ट्रेनों के चलने की शुरुआत होगी। कई लोग इसे आगामी विधानसभा चुनावों से जोड़कर भी देख रहे हैं।
अब बिहार के इन शहरों से महानगरों तक की यात्रा सुगम बनेगी
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी की यात्रा के दौरान शुक्रवार 18 जुलाई को अमृत भारत ट्रेनों की सौगात दी। इन चार नई गैर-एसी ट्रेनों की शुरुआत की घोषणा के बाद अब पटना से राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली, दरभंगा से उत्तर प्रदेश, भागलपुर से पश्चिम बंगाल और सहरसा से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक की यात्रा सुगम हो जाएगी। इस नई शुरुआत के बाद बिहार से चलने वाली अमृत भारत ट्रेनों की कुल संख्या पांच हो गई है, जो बिहार को खास बनाता है।
रेलवे का दावा- अब नई ट्रेनों में सुरक्षा के और बेहतर बंदोबस्त किए
18 मई को मिली सौगात से पहले बिहार में दो अमृत भारत ट्रेनें चल रही थीं। पहली ट्रेन की शुरुआत दरभंगा और आनंद विहार (नई दिल्ली) के बीच 2023 में शुरू हुई थी। दूसरी अमृत भारत ट्रेन सहरसा और मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 24 अप्रैल 2025 को शुरू हुई थी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ये नई ट्रेनें पहले की तुलना में अपग्रेडेड हैं। इनमें यात्री सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा के भी बेहतर उपाय किए गए हैं।
बिहार से संचालित अमृत भारत ट्रेनों का विवरण:
-
राजेन्द्र नगर (पटना) – नई दिल्ली अमृत भारत ट्रेन: यह ट्रेन लगभग 1000 किलोमीटर की दूरी 17.5 घंटे में तय करेगी और स्लीपर श्रेणी में पूरे सफर का किराया ₹560 रखा गया है। इसकी नियमित सेवा 31 जुलाई से शुरू होगी।
-
