मानसून सत्र: 19 से 22 अगस्त के बीच भराड़ीसैंण में होगा विधानसभा का मानसून सत्र

Spread the love

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 19 से 22 अगस्त तक विधानसभा का मानसून सत्र होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अनुमति के बाद विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव धनंजय चतुर्वेदी ने इस संबंध में आदेश जारी किए।

कैबिनेट ने मानसून सत्र की तारीख व स्थान तय करने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया था। भराड़ीसैंण विधानसभा में 19 अगस्त से सत्र कराने के लिए मुख्यमंत्री की सहमति के बाद शासन ने आदेश जारी कर दिए। प्रदेश सरकार की ओर से सत्र की तिथि व स्थान तय करने के बाद राज्यपाल की अनुमति से विधानसभा सचिवालय अधिसूचना जारी करेगा।

 

मानसून सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय को विधायकों से अब तक 450 प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं। उधर, विधानसभा ने भी सत्र का सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तैयारियां तेज कर दी है। भराड़ीसैंण विधानसभा भवन के सभा मंडप में साउंड प्रूफ व डिजिटाइजेशन का काम 10 दिन के भीतर पूरा हो जाएगा।

बता दें कि भराड़ीसैंण विधानसभा में ई-नेवा के तहत डिजिटाइजेशन व अन्य सुधारीकरण का काम होने से बजट सत्र देहरादून में हुआ था। सरकार ने मानसून सत्र गैरसैंण में करने का निर्णय लिया है।

 

पेपरलेस सत्र की तैयारी

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा में पेपरलेस सत्र कराने की तैयारी है। सत्र से पहले विधानसभा के सभा मंडप में डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो जाएगा। विधानसभा सचिवालय का प्रयास है कि मानसून सत्र से पेपरलैस सदन की कार्यवाही की शुरूआत की जाए।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि राज्यपाल की अनुमति के बाद विधानसभा सचिवालय की ओर से मानसून सत्र की अधिसूचना जारी की जाएगी। पहले चरण में संसदीय कार्य मंत्रालय व प्रदेश सरकार के सहयोग से ई-विधान एप्लीकेशन प्रोजेक्ट (ई-नेवा) के तहत देहरादून विधानसभा को पेपरलैस किया गया। दूसरे चरण में भराड़ीसैंण विस को ई-विधानसभा बनाया जा रहा है। 10 दिन के भीतर भराड़ीसैंण विस में डिजिटाइजेशन व साउंड प्रूफ का काम पूरा हो जाएगा। हमारा प्रयास है कि मानसून सत्र को पेपरलैस किया जाए। मानसून सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय पूरी तरह से तैयार है। भराड़ीसैंण में सभी काम समय पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

और पढ़े  उत्तराखंड कैबिनेट बैठक: आज होगी मंत्रिमंडल की बैठक, विभागों की सेवा नियमावली सहित कई प्रस्ताव होंगे मंजूर

Spread the love
  • Related Posts

    चमोली: नंदानगर का बैंड बाजार भूधंसाव की चपेट में,खतरे की जद में आई 25 दुकानें, 34 परिवार किए शिफ्ट

    Spread the love

    Spread the love   नंदानगर का बैंड बाजार भूधंसाव की चपेट में आ गया है। बाजार के ऊपर पलपाणी तोक में भूधंसाव का दायरा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को…


    Spread the love

    नैनीताल: लापरवाही से वाहन चलाकर 1 व्यक्ति की मृत्यु करने का आरोपी दोषमुक्त

    Spread the love

    Spread the love    न्यायिक मजिस्ट्रेट स्नेहा नारंग की अदालत ने लापरवाही से वाहन चलाकर एक व्यक्ति की मृत्यु करने के आरोपी जैंती अल्मोड़ा निवासी विवेकानंद भट्ट को दोषमुक्त करार…


    Spread the love