स्याना हिंसा: इंस्पेक्टर की हत्या के 5 दोषियों को उम्रकैद, 33 को सात-सात साल की सजा, कोर्ट का बड़ा फैसला

Spread the love

 

बुलंदशहर के स्याना हिंसा मामले में शुक्रवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने छह साल, सात माह और 27 दिन बाद 38 अभियुक्तों को दोषी करार दिया है। पांच अभियुक्तों को हत्या के मामले उम्रकैद व 33 अभियुक्त जानलेवा हमले समेत 14 धाराओं में दोषी करार दिए गए हैं।

 

इन पांच दोषियों को हुई उम्रकैद
1. प्रशान्त नट पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम चिगरावटी थाना स्थाना बुलन्दशहर
2. राहुल पुत्र भीमसैन निवासी ग्राम हरवानपुर थाना स्याना बुलन्दशहर
3. डेविड पुत्र महीपाल निवासी चिंगरावटी थाना स्याना बुलन्दशहर
4. लोकेन्द्र पुत्र वीर सिंह निवासी चिगरावटी थाना स्याना बुलन्दशहर (जेल)
5. जौनी पुत्र सुशील निवासी चिगरावटी थाना स्याना बुलन्दशहर

 

हिंसा के 33 दोषियों को सात-सात साल की सजा  
6. योगेशराज पुत्र सूरजभान निवासी ग्राम नयाबस थाना स्याना बुलन्दशहर
7. चमन पुत्र देवेन्द्र निवासी नयाबास थाना स्याना बुलन्दशहर
8. देवेन्द्र पुत्र रामबल निवासी नयाबास थाना स्याना बुलन्दशहर
9. आशीष चौहान पुत्र महेश 9 चौहान निवासी ग्राम रवानी कटीरी थाना नरसैना बुलन्दशहर
10. रोहित कुमार राघव पुत्र रामौतार राघव निवासी बरोली वासुदेवपुर थाना स्याना बुलन्दशहर
11. जितेंद्र उर्फ लाल गुर्जर पुत्र दलेल सिंह निवासी चिंगरावठी थाना स्याना
12. सोनू पुत्र सुखपाल जाटव निवासी नयाबास थाना स्याना
13. जितेंद्र उर्फ जीतू फौजी पुत्र राजपाल निवासी महाव थाना स्याना
14. नितिन पुत्र बृजेश निवासी चिंगरावठी थाना स्याना
15. मोहित पुत्र विजेंदर निवासी चिंगरावठी थाना स्याना
16. रमेश जोगी पुत्र चुना जोगी निवासी चिंगरावठी थाना स्याना
17. विशाल त्यागी पुत्र सुरेंद्र त्यागी निवासी स्याना
18. हेमू उर्फ हेमराज पुत्र नवाब निवासी चिंगरावठी थाना स्याना
19. अंकुर पुत्र वीरेंद्र निवासी चिंगरावठी थाना स्याना
20. आंटी उर्फ अमित पुत्र उदयवीर निवासी चिंगरावठी थाना स्याना
21. आशीष पुत्र अशोक निवासी चिंगरावठी थाना स्याना
22. हरेंद्र पुत्र सुखपाल निवासी महाव थाना स्याना
23. टिंकू उर्फ भूपेश पुत्र अशोक निवासी महाव थाना स्याना
24. गुड्डू उर्फ मुकेश पुत्र ब्रह्म सिंह निवासी महाव थाना स्याना
25. रोबिन जाट पुत्र वीरेंद्र निवासी महाव थाना स्याना
26. सत्येंद्र राजपूत पुत्र ब्रह्म सिंह निवासी गांव लौंगा थाना स्याना
27. सतीश पुत्र चंद्रभान लोधी निवासी चांदपुर थाना स्याना
28. विनीत पुत्र नरेंद्र जाट निवासी महाव थाना स्याना
29. राजीव पूर्व कलवा पुत्र दलबीर जाट निवासी चिंगरावठी थाना स्याना
30. सचिन उर्फ कोबरा पुत्र अजय जाट निवासी हरवानपुर थाना स्याना
31. पवन कुमार पुत्र जयप्रकाश लोधी निवासी स्याना
32. शिखर अग्रवाल पुत्र रंजीत अग्रवाल निवासी स्याना
33. उपेंद्र राघव पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गिनोरा नांगली थाना खानपुर
34. सौरभ पुत्र यशवीर निवासी खाद मोहन नगर थाना स्याना
35. राजकुमार पूर्व प्रधान पुत्र त्रिलोक निवासी महाव थाना स्याना
36. नितिन पंडित पुत्र व्यास पंडित निवासी स्याना
37. कलुआ पुत्र बाबूराम निवासी महाव थाना स्याना
38. जयदीप पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम चिंगरावठी थाना स्याना

और पढ़े  संत समाज की महान विभूति श्रीरामकृष्ण महात्यागी पंचतत्व में विलीन

Court verdict Syana violence Five accused sentenced to life imprisonment 33 sentenced to seven years

ये था पूरा मामला
स्याना की चिंगरावठी चौकी क्षेत्र के गांव महाब के जंगल में तीन दिसंबर 2018 की सुबह गोवंश के अवशेष मिले थे। इसके विरोध में बजरंगदल, विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ गोवंश के अवशेष को एक ट्रैक्टर ट्रॉली में लादकर चिंगरावठी चौकी पहुंच गए थे। वहां उन्होंने जमकर बवाल किया। दोपहर तक मामला इतना बढ़ा कि उग्र प्रदर्शनकारियों ने चिंगरावठी चौकी और वहां खड़े माल बरामदगी के वाहनों में आग लगा दी थी। उग्र भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। बलवे में तत्कालीन स्याना कोतवाल सुबोध कुमार सिंह व गांव चिंगरावठी निवासी युवक सुमित कुमार की गोली लगने से मौत हो गई थी। सभी पर राजद्रोह की धाराएं लगाई गई थी लेकिन इसमें दोष सिद्ध नहीं हुआ।

 

हिंसा में मारे गए सुमित को भी बनाया गया था आरोपी
पुलिस ने मामले में चार दिसंबर 2018 को कई नामजद व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। 44 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। एफआईआर में हिंसा में मारे गए युवक सुमित कुमार को भी आरोपी बनाया था। मामले की जांच के लिए बाद में एसआईटी गठित की गई। एसआईटी ने जांच पूरी कर आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की थी। प्रशांत नट, डेविड, राहुल, जॉनी और लोकेंद्र उर्फ मामा को हत्या का आरोपी बनाया गया था। योगेश राज समेत अन्य सभी पर जानलेवा हमला, डकैती, आगजनी, बलवा, धमकी देने समेत आईपीसी की 14 धाराएं लगाई गई थीं। सभी आरोपियों पर राजद्रोह की धारा भी लगाई गई थी। मामले की सुनवाई के दौरान पांच आरोपी चंद्रपाल, अजय उर्फ दीवला, कुलदीप, आशीष उर्फ छोटे व ओमेंद्र की मृत्यु हो गई। एक आरोपी की पत्रावली पृथक कर बाल न्यायालय भेज दी गई थी, उसका मामला अभी तक विचाराधीन है।

और पढ़े  दर्दनाक हादसा: बड़ा सड़क हादसा, हाईवे पर कंटेनर ने ट्रॉली में मारी जोरदार टक्कर, 8 की मौत और 45 घायल

Spread the love
  • Related Posts

    लखनऊ: पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट से 7 लोगों की मौत,पांच घायल, CM योगी ने लिया घटना का संज्ञान

    Spread the love

    Spread the love   राजधानी लखनऊ में रविवार को पटाखा फैक्टरी में अचानक विस्फोट हो गया। जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। आवाज सुनकर लोग घरों से निकलकर मौके…


    Spread the love

    दुष्कर्म: 8 माह पहले हुई हैवानियत,दुष्कर्म से पैदा हुई बच्ची की मौत, एक-एक कर सात आरोपी अरेस्ट

    Spread the love

    Spread the love   सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता से पैदा हुई बच्ची की रविवार की सुबह छह बजे मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्ची के शव…


    Spread the love