2025 Jobs:-  केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में 12 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली, सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी

Spread the love

 

देशभर के केंद्रीय विद्यालयों (Kendriya Vidyalayas) और नवोदय विद्यालयों (Navodaya Vidyalayas) में 12,000 से ज्यादा शिक्षक पद खाली पड़े हैं। यह जानकारी केंद्र सरकार के शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने बुधवार को राज्यसभा में एक लिखित उत्तर के माध्यम से दी।

 

उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में 7,765 और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में 4,323 शिक्षकों के पद वर्तमान में रिक्त हैं। 

मंत्री ने बताया रिक्तियों का कारण

राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने बताया कि शिक्षक पदों पर रिक्तियां कई कारणों से उत्पन्न होती हैं, जैसे कि नए विद्यालयों की स्थापना, सेवानिवृत्ति, इस्तीफा, पदोन्नति, स्थानांतरण, कर्मचारियों का अन्य विभागों में प्रतिनियुक्ति पर जाना और विद्यालयों का उन्नयन। उन्होंने कहा कि इन पदों को भरने की प्रक्रिया लगातार चलती रहती है और इसे संबंधित भर्ती नियमों के तहत पूरा किया जाता है।

शिक्षण कार्य बाधित न हो, इसलिए की जाती है संविदा शिक्षकों की नियुक्ति

शिक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि शिक्षण गतिविधियां सुचारु रूप से चलती रहें, इसके लिए अस्थायी तौर पर संविदा शिक्षकों की नियुक्ति का प्रावधान भी किया गया है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) में ग्रुप-ए शैक्षणिक पदों पर 143 रिक्तियां हैं, जिनको भरने की प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) में वर्तमान में 60 पद खाली हैं।

सरकार द्वारा इन सभी रिक्त पदों को भरने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं ताकि देश की शिक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की रुकावट न आए।

और पढ़े  सुप्रीम कोर्ट Vacancy: SC में निकलीं कोर्ट मास्टर की ढेरों नौकरियां, आज से आवेदन हुए शुरू, बेसिक सैलरी 67,700 तक

Spread the love
  • Related Posts

    सुप्रीम कोर्ट Vacancy: SC में निकलीं कोर्ट मास्टर की ढेरों नौकरियां, आज से आवेदन हुए शुरू, बेसिक सैलरी 67,700 तक

    Spread the love

    Spread the love   भारत के सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court of India) ने 2025 में कोर्ट मास्टर (Court Master – Shorthand) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।…


    Spread the love

    JOB: 2027 तक भारत में 47 लाख नई टेक नौकरियां होंगी पैदा, सबसे अधिक मांग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में

    Spread the love

    Spread the love   भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और इसमें ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) अहम भूमिका निभा रहे हैं। टीमलीज डिजिटल की ताजा रिपोर्ट के…


    Spread the love