

ग्रेटर नोएडा स्थित यमुना सिटी के सेक्टर-25 स्थित निर्माणाधीन प्रोजेक्ट एफ प्रीमियर होम्स एंड सोल की 27वीं मंजिल से गिरकर दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों वहां पर यूपीवीसी ग्लास लगाने का काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि तभी अचानक बिजली आपूर्ति बंद हो गई। अंधेरे में पैर फिसलने से दोनों नीचे गिर गए।
किसान नेताओं ने किया हंगामा
आस-पास मौजूद लोग गंभीर अवस्था में दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने कुछ किसान नेताओं के साथ मिलकर हंगामा किया। आर्थिक मदद मिलने के आश्वासन पर परिजन शांत हुए। उसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।