₹228 करोड़ के बैंक घोटाला मामले में सीबीआई की कार्रवाई, RHFL और अनमोल अंबानी समेत कई पर केस
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने करीब ₹228.06 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपों वाली एक लिखित शिकायत मिलने के बाद रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL), जय अनमोल अनील अंबानी, रविंद्र सुधालकर और अन्य अज्ञात व्यक्तियों व सार्वजनिक अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में इन पर कथित रूप से मिलीभगत कर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (पूर्व में आंध्रा बैंक) को वित्तीय नुकसान पहुंचाने की साजिश रचने का आरोप है।
CBI के मुताबिक, आरोपितों ने आपराधिक षड्यंत्र भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी के साथ 420, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 13(2) के साथ 13(1)(डी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (2018 में संशोधित) की धारा 7 के तहत दंडनीय अपराध किया है। एजेंसी ने कहा कि शिकायत में स्पष्ट रूप से आपराधिक कदाचार और वित्तीय अनियमितताओं का उल्लेख होने के कारण नियमित मामला दर्ज किया गया है।








