
पूर्णियां जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल प्रांगण स्वर्गीय अनूप लाल मेहता स्मृति भवन में विश्वविद्यालय स्तरीय छात्र जदयू की एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया.. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियो के द्वारा दीप प्रज्वलित कर और स्वागत गान गा कर प्रारंभ किया गया.. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल का कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया.. बैठक की अध्यक्षता छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष राजू कुमार मंडल ने किया.. मौके पर सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि छात्रों में इतनी ताकत है कि किसी के भाग विधाता बन सकते हैं.. वही उन्होंने कहा कि हर घर तक छात्र हित में सभी जन कल्याणकारी योजना को लेकर जन-जन तक पहुंचाना है.. साथ ही अनुशासन में रहकर अपने कार्यों को निर्वाहन करना है.. वही सांसद ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि आप मजबूती के साथ संगठन को और भी मजबूती प्रदान करें..