विजिलेंस टीम ने पिरान कलियर दरगाह के प्रबंधक को 10000 की रिश्वत लेता किया रंगेहाथ गिरफ्तार 

Spread the love

देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक के कार्यालय में छापा मारकर दरगाह प्रबंधक को दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कलियर दरगाह में तैनात सुपरवाइजर राव सिकंदर की पिछले दिनों शिकायत मिलने पर दरगाह प्रबंधक मोहम्मद हारून ने सेवाएं समाप्त कर दी थीं। वहीं, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दरगाह प्रबंधक के आदेश को रद्द कर राव सिकंदर को फिर से बहाल करने के आदेश जारी किए थे। आरोप है कि दरगाह प्रबंधक ने फिर से तैनाती दिए जाने और पिछला वेतन बनाने के नाम पर राव सिकंदर से डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी।

काफी मिन्नत के बाद भी वह नहीं माना तो सिकंदर ने रुपये किस्तों में देने की बात कही। इसके बाद पहली किस्त के रूप में दस हजार रुपये दे दिए। राव सिकंदर ने मामले की शिकायत विजिलेंस से की थी। जांच में शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसपी श्वेता चौबे के निर्देश पर विजिलेंस टीम ने योजना तैयार कर सिकंदर को दूसरी किस्त के रूप में दस हजार देने प्रबंधक के पास भेजा।

जैसे ही प्रबंधक ने पैसे लेकर अपने पास रखे तो विजिलेंस की टीम कार्यालय पहुंच गई और रुपये के साथ प्रबंधक को पकड़ लिया। विजिलेंस के सीओ सुरेंद्र सिंह सामंत ने बताया कि दरगाह प्रबंधक मोहम्मद हारुन को दस हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं, एक टीम ने प्रबंधक के घर ज्वालापुर में जाकर भी जांच की। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम के उत्साहवर्धन के लिए डीआईजी विजलेंस अरुण मोहन जोशी ने टीम को इनाम देने की घोषणा की है। इस दौरान टीम में इंस्पेक्टर मनोज रावत, साधना त्यागी, तुषार बोरा, सिपाही गोपाल, अश्वनी यादव, मनोज शर्मा, विनोद रावत, जगदंबा शामिल रहे।

और पढ़े  मोहन भागवत: RSS प्रमुख भागवत का बड़ा बयान, नागपुर में कहा- विविधता को स्वीकार करना ही धर्म..

Spread the love
  • Related Posts

    एअर इंडिया: 1 सितंबर से निलंबित रहेंगी दिल्ली-वॉशिंगटन उड़ानें, एअर इंडिया का बयान

    Spread the love

    Spread the love     एअर इंडिया ने सोमवार को घोषणा की कि वह एक सितंबर 2025 से दिल्ली और वॉशिंगटन के बीच अपनी उड़ानों को अस्थायी रूप से बंद…


    Spread the love

    कर्नाटक सरकार में घमासान, सहकारिता मंत्री के एन राजन्ना ने दिया पद से इस्तीफा, जानें वजह..

    Spread the love

    Spread the love    कर्नाटक के सहकारिता मंत्री के एन राजन्ना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक शीर्ष सूत्र ने बताया, राजन्ना ने विधान…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *