लोक निर्माण विभाग के कार्यों में खुलेआम चल रहा है भारी भ्रष्टाचार ।।

Spread the love

जिले के बड़े नेताओं द्वारा ठेके लेकर घटिया सामग्री का उपयोग कर कार्य किया जा रहा है गुणवत्ताहीन कार्यो शिकायतों पर विभागीय अधिकारी शिकायतकर्ता को धमकियां देते हैं।
मामला विधायक सुमित्रा कास्डेकर के ग्राम देड़तलाई का है राममंदिर चौराहे से ताप्ती नदी तक जो कि विधायक सुमित्रा कास्डेकर के घर के सामने से गुजरेगा लागत राशि 1.41 करोड़ रुपए हैं इस सड़क का भूमि पूजन वर्ष 2020 में सांसद स्वर्गीय नंदू भैया द्वारा किया गया था पिछले कई दशकों से इस रास्ते के निर्माण की मांग की जा रही थी इस रास्ते पर बारिश के दिनों में इतना कीचड़ और दलदल बन जाता है कि 6 महीने तक बैलगाड़ी भी इस रास्ते से नहीं गुजर पाती है,
ताप्ती नदी के किनारे आदिवासी शमशान एवं मुस्लिम कब्रिस्तान है इसी रास्ते से सैकड़ों किसानों की आवाजाही लगी रहती है, रास्ता नहीं बना होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वर्तमान में सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है ठेकेदार द्वारा मुरुम की जगह मिट्टी का उपयोग किया कर रहा है।
ग्रामीणों द्वारा इसकी सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतें भी हुई है लेकिन अधिकारी मौका स्थल की जांच ना करते हुए ऑफिस में बैठकर प्रतिवेदन बनाकर शिकायत कर्ताओं को फोन पर धमकाते है पीडब्ल्यूडी विभाग की सविता मैडम शिकायतकर्ता को कहती है आपको दिक्कत है जो सामग्री वहां डल रही है सड़क उसी से बनेगी अच्छी गुणवत्ता की मुरुम के लिए आप खुद खदान ढूंढ कर लाओ वरना जो चल रहा है वह चलेगा हम जांच करने नहीं आएंगे, परेशानी तुम्हे है तुम जांच करते रहो।
जिले में यह कोई पहला मामला नहीं है कई जगह इस तरह घटिया कार्य चल रहे है और विभागीय अधिकारी जाच कर अच्छी गुणवत्ता का काम करवाने के बजाय ठेकेदारों की तरफदारी करते हैं।

और पढ़े  ऑस्ट्रेलिया में किशोरों के लिए सोशल मीडिया हुआ बैन, क्यों-कब-कैसे लागू होगा, कौन से प्लेटफॉर्म्स पर होगी पाबंदी?

Spread the love
  • Related Posts

    2025 चंद्र ग्रहण: इस दिन लगेगा इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण, जानिए तारीख और समय

    Spread the love

    Spread the love   साल 2025 का दूसरा चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को लगेगा। वैज्ञानिकों के मुताबिक, जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीध में आते हैं और सूर्य का…


    Spread the love

    प्रज्वल रेवन्ना- पूर्व सांसद रेवन्ना को उम्र कैद की सजा, दुष्कर्म के मामले में ठहराए गए थे दोषी

    Spread the love

    Spread the love   कर्नाटक की विशेष अदालत की तरफ से दुष्कर्म के एक मामले में दोषी करार दिए गए जनता दल सेक्युलर (जदएस) नेता और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *