
विधानसभा चुनाव की मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.तो वही बीजेपी के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार अयोध्या के प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार करने के लिए मैदान में उतर चुके हैं।और उनके द्वारा चुनावी सभा भी की जा रही है। इस चुनावी सभा को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने विनय कटियार पर तंज कसते हुए कहा कि विनय कटियार वर्तमान में कुछ नही हैं।उनके आगे अब सिर्फ पूर्व ही लगा है।बीजेपी ने कटियार को न तो पद दिया और न ही स्टार प्रचारक बनाया।बीजेपी उनसे प्रचार करने के लिए कह भी नही रही है।वो खाली है तो लोग लोकल स्तर पर काम कर रहे है।उन्होंने कहा कि कटियार मज़दूरी लेकर चुनाव में लोकल स्तर पर प्रचार कर रहे हैं। कटियार आज आये है, कुछ दिन बाद नाले में जायेगे।बीजेपी में उनकी जगह नाले में ही है। वही किसान आंदोलन को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि किसानों पर 13 महीने के हुए जुर्म का चुनाव में बदला लेगी। इस बार किसान बीजेपी को वोट नहीं देगा।