
अयोध्या-
यलो जोन में तैनात था सिपाही गगन राठी। लक्ष्मण घाट चौकी क्षेत्र के सप्त सागर कॉलोनी मैं किराए के मकान पर रह रहा था सिपाही। कमरे का गेट नही खुलने में मकान मालिक ने पुलिस को दी सूचना। मौके पर पहुंची पुलिस जुटी जांच में। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद। एसएसपी ने दिए जांच के आदेश।