
अयोध्या –
जिला जज वीर नायक सिंह ने दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत का किया शुभारंभ।जिला जज वीर नायक सिंह का बयान। सुलह समझौता के आधार पर विवादों का किया जाएगा निपटारा।बड़े पैमाने पर आयोजित हो रहा है राष्ट्रीय लोक अदालत। एक नया कीर्तिमान बनाने का होगा प्रयास।राष्ट्रीय लोक अदालत का ज्यादा से ज्यादा किया गया प्रचार। कोशिश रहेगी कि अधिक से अधिक मुकदमों का हो निस्तारण।कोरोना के कारण राष्ट्रीय लोक अदालत का नहीं हो पाया था आयोजन। अब लोग लोक अदालत के माध्यम से अपने मुकदमों का कराएं निस्तारण।