
सेवा ही संगठन 2 के अंतर्गत भाजपा नगर हल्द्वानी (उ.) की आज दिनांक 9 मई 2021को एक वर्चुअल बैठक की गई। जिसमें नगर अध्यक्ष आदरणीय श्री नवीन पंत जी ने सभी कार्यकर्ताओं का हाल चाल जाना और अपने अपने क्षेत्रों में यदि किसी को कोई परेशानी हो तो उसे अपनी सुरक्षा को ध्यान में रख कर करने को कहा। नगर अध्यक्ष जी अपने संबोधन में कहा की आप सारा देश कोरोना की महामारी से जूझ रहा है इसे मैं लोगों को प्लाज्मा की अत्यधिक जरूरत पड़ रही है। सभी पदाधिकारियों अपने अपने आसपास जो व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं उनके नाम, मोबाइल नंबर, ब्लड ग्रुप एवं पता लिख कर उसकी सूची को संगठन को सोपैं जिससे की जरूरतमंदो की मदद की जा सकती है।
नगर अध्यक्ष ने कहा कि कल दिनांक 10 मई से राज्य में 18+ लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है अतः जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है वो अपने केंद्र को चुन कर वहां पर वेक्सिनेशन के लिए पहुंचे और जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नही कराया है वो cowin पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएं साथ ही साथ सभी मास्क एवं सामाजिक दूरी के पालन के लिए जागरूकता फैलाने का कार्य करें और सरकार द्वारा लगाए हुए कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करे।
बैठक के बाद सेवा ही संगठन के अंतर्गत नगर अध्यक्ष हल्द्वानी (उ.) नवीन पंत के नेतृत्व में मंडल महामंत्री ज्ञानेंद्र जोशी,मंत्री अनिल चंदोला ने शहर के विभिन्न चौराहों पर पानी एवं जूस का वितरण कर सेवा की।