
विगत वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी मित्र मंच रानी पदमावती के बलिदान दिवस को यादगार बनाने की कवायद शुरु कर दी है।इस बात की जानकारी देते हुये मित्र मंच के प्रमुख शरद पाठक”बाबा” ने कहा कि उनके सामाजिक संगठन मित्र मंच में तेजी से लोग जुड़ रहे हैं। आज इसी क्रम में पूरा ब्लॉक के प्रधान संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव के साथ तीन दर्जन से अधिक युवाओं ने मित्र मंच की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि मित्र मंच का प्रमुख हिंदुओं को जगाना एवं भारत को हिंदू राष्ट्र बनाये जाने की मांग करता है साथ ही उन्होंने तमाम हिंदू जनमानस से अपील की कि वह संगठित होकर माँ पदमावती के ज़ौहर दिवस को बलिदान दिवस के रुप में मनाये । हमारा शास्त्र हमारा उपनिषद बताता है कि लाखों वर्ष हमारा इतिहास रहा है कोई चौदह पंद्रह सौ वर्षों पुराना नहीं है। अयोध्या का मामला तो साल्व हो गया है अब हमें मथुरा काशी के साथ साथ तेजोमहालय जिसे लोग ताजमहल कहते हैं वह भी चाहिये।