

कहते हैं कि सियासत का नशा सिर चढ़कर बोलता है। इस कहावत को रामपुर में चरितार्थ कर रहा सियासी रंग में रंगा समाजवादी छात्र सभा (सछास) के जिलाध्यक्ष वैभव यादव की शादी का कार्ड। इस कार्ड के जरिए लोगों को शादी में आने का न्यौता दिया गया है तो लिफाफे पर आशीर्वाद स्वरूप 2022 में समाजवादी पार्टी के साइकिल निशान वाला बटन दबाने की अपील भी छपी है।
ज्वालानगर स्थित शिव विहार कॉलोनी निवासी वैभव की शादी 15 अक्तूबर को कोटद्वार निवासी जीवानंद की सुपुत्री अर्चना से होनी है। इसके लिए तैयार हुए कार्ड की पृष्ठभूमि में सपा के झंडे वाले रंगों का प्रयोग किया गया है। कार्ड के पहले पेज पर गणपति जी के पारंपरिक चित्र के अलावा मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, आजम खां और अब्दुल्ला आजम की तस्वीरें छपी हैं। चार पेजों के इस कार्ड के हर पन्ने के निचले हिस्से में सपा के चुनाव चिह्न साइकिल का प्रयोग हुआ है।
लिफाफे की एक साइड पर प्रेषक और आमंत्रित किए जाने वाले के नाम-पते का पारंपरिक स्पेस है लेकिन दूसरी साइड सामान्य कार्डों से जुदा है। लिफाफे की दूसरी साइड पर आशीर्वाद स्वरूप 2022 में समाजवादी पार्टी के साइकिल निशान वाला बटन दबाने की अपील छपी है। साथ ही गोल मुहर लगाने के अंदाज में साइकिल के चुनाव चिह्न के साथ आजम खां और अब्दुल्ला आजम खां की रिहाई की मांग भी की गई है।
सियासी रंग में रंगा यह कार्ड चुनाव आने तक क्या-क्या रंग दिखाएगा, इसका जवाब आने वाले दिनों में मिलेगा लेकिन फिलहाल चुनावी आभा से लवरेज यह कार्ड सपा ही नहीं, अन्य सियासी हलकों में भी चर्चा का विषय बना है।
दुल्हन के परिधान में भी चमकेगी सपा के ध्वज के रंग की आभा
दूल्हा बनने की तैयारी में लगे समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष वैभव यादव का कहना है कि कार्ड पर यह प्रयोग पार्टी के प्रति उनके लगाव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि शादी के लिए दुल्हन की ड्रेस तैयार करवाते समय भी पार्टी के प्रति समर्पण का ख्याल रखा है। रामपुर की जरी-जरदोजी के काम वाला हरे रंग का लहंगा और महरून रंग की कुर्ती और महरून रंग की जालीदार चुनरी तैयार कराई गई है।