एक शादी का कार्ड ऐसा भी : शादी के कार्ड से वोट देने की की अपील, ” हमारी शादी में जरूर आना अबकी बार चुनाव साइकिल वाला बटन दबाना”

Spread the love

कहते हैं कि सियासत का नशा सिर चढ़कर बोलता है। इस कहावत को रामपुर में चरितार्थ कर रहा सियासी रंग में रंगा समाजवादी छात्र सभा (सछास) के जिलाध्यक्ष वैभव यादव की शादी का कार्ड। इस कार्ड के जरिए लोगों को शादी में आने का न्यौता दिया गया है तो लिफाफे पर आशीर्वाद स्वरूप 2022 में समाजवादी पार्टी के साइकिल निशान वाला बटन दबाने की अपील भी छपी है।
ज्वालानगर स्थित शिव विहार कॉलोनी निवासी वैभव की शादी 15 अक्तूबर को कोटद्वार निवासी जीवानंद की सुपुत्री अर्चना से होनी है। इसके लिए तैयार हुए कार्ड की पृष्ठभूमि में सपा के झंडे वाले रंगों का प्रयोग किया गया है। कार्ड के पहले पेज पर गणपति जी के पारंपरिक चित्र के अलावा मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, आजम खां और अब्दुल्ला आजम की तस्वीरें छपी हैं। चार पेजों के इस कार्ड के हर पन्ने के निचले हिस्से में सपा के चुनाव चिह्न साइकिल का प्रयोग हुआ है।
लिफाफे की एक साइड पर प्रेषक और आमंत्रित किए जाने वाले के नाम-पते का पारंपरिक स्पेस है लेकिन दूसरी साइड सामान्य कार्डों से जुदा है। लिफाफे की दूसरी साइड पर आशीर्वाद स्वरूप 2022 में समाजवादी पार्टी के साइकिल निशान वाला बटन दबाने की अपील छपी है। साथ ही गोल मुहर लगाने के अंदाज में साइकिल के चुनाव चिह्न के साथ आजम खां और अब्दुल्ला आजम खां की रिहाई की मांग भी की गई है।

सियासी रंग में रंगा यह कार्ड चुनाव आने तक क्या-क्या रंग दिखाएगा, इसका जवाब आने वाले दिनों में मिलेगा लेकिन फिलहाल चुनावी आभा से लवरेज यह कार्ड सपा ही नहीं, अन्य सियासी हलकों में भी चर्चा का विषय बना है।

और पढ़े  अयोध्या- गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता पहुंचे अयोध्या

दुल्हन के परिधान में भी चमकेगी सपा के ध्वज के रंग की आभा
दूल्हा बनने की तैयारी में लगे समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष वैभव यादव का कहना है कि कार्ड पर यह प्रयोग पार्टी के प्रति उनके लगाव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि शादी के लिए दुल्हन की ड्रेस तैयार करवाते समय भी पार्टी के प्रति समर्पण का ख्याल रखा है। रामपुर की जरी-जरदोजी के काम वाला हरे रंग का लहंगा और महरून रंग की कुर्ती और महरून रंग की जालीदार चुनरी तैयार कराई गई है।


Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या:  मुरारी दास मंदिर में महंत रघुवीर दास महाराज की पुण्यतिथि 15 अगस्त को धूमधाम से मनाई जाएगी

    Spread the love

    Spread the love   मुरारी दास मंदिर के साकेतवासी पूज्य महंत रघुवीर दास महाराज की प्रथम पुण्यतिथि इस वर्ष 15 अगस्त को श्रद्धा, भक्ति और भव्यता के साथ मनाई जाएगी।…


    Spread the love

    Prayagraj: प्रयागराज में गंगा और यमुना ने खतरे के निशान को पार किया, हजारों घर जलमग्न

    Spread the love

    Spread the love   गंगा और यमुना ने खतरे के निशान पार कर दिया है। जलस्तर खतरे के बिंदु 84.734 मीटर के ऊपर पहुंच गया है। नदियों का उफान अभी जारी…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *