उत्तराखंड चमोली : ..सात समुंदर पार रहकर मनीष ने की गांववासियों की मदद

Spread the love

कोरोना महामारी पूरे विश्व के साथ साथ भारत में भी देश के अंतिम गावों में अपने पैर पसार चुका है।ऐसे में सभी को अपनों की चिंता सताने लगी है।जहां इस महामारी से पूरा विश्व जूंझ रहा है और हर कोई अपनों की मदद के लिए हाथ बंटा रहे हैंं।तो वही नारायणबगड़ विकास खंड के डुंग्री-पैतोली निवासी मनीष भंडारी ने भी अपनों की फिक्र करते हुए विदेश में रहते हुए अपने गांव के लिए सैनिटाइजर, मास्क आदि भजे हैंं।जिंहें उनके पिता महावीर सिंह भंडारी और उनके सहयोगी ग्राम पंचायत में घर घर जाकर लोगों को बांट रहे है।

बताते चलें कि अभी डुंग्री ग्राम पंचायत में 50 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित है।इसी तरह पैतोली में भी कुछ लोग कोरोना संक्रमित है जिंहें प्रशासन ने होम आइसोलेशन में रखा हुआ है तथा डुंग्री गांव को कंटेनमेंट जोन बनाकर सील किया हुआ है।
मनीष भंडारी के पिता एक ग्राम प्रहरी के रूप में काम करते हैंं।और मनीष दक्षिण कोरिया में होटल में नौकरी करते हैं।उनके इस जज्बे को गांव वासी खूब सराह रहे हैं।

मनीष ने दक्षिण कोरिया से दूरभाष पर कहा कि अगर उनके गांव में कोरोना का संकट अधिक गहराता है और लोगों को किसी भी तरह की मदद करने की जरुरत होती है तो वे इसके लिए भी तैयार रहेंगे।कहा कि वे जिन अपने गांववासियों के बीच पले बढे हैंं इस.संकट की घडी में उन लोगों की बहुत याद आ रही है।वहीं उनके पिता महावीर सिंह भंडारी ने कहा कि उंहें अपने लाडले पर गर्व है जिसने अपने गांववासियों की मदद के लिए दूर समुंदर पार से मदद करने के लिए उनको फोन कर कहा कि पिताजी में देहरादून से गांव के लिए सैनिटाइजर, मास्क आदि भिजवा रहा हूँ और आप गांववासियों को घर घर जाकर जरूर बांट दीजिएगा।

और पढ़े  हरिद्वार: कांवड़ मेले के लिए जारी हुआ विशेष हेल्पलाइन नंबर, SSP बोले- हर शिकायत को गंभीरता से लिया जाए

सचमुच में आज ऐसे कोरोना काल के संकट के दौर में सरकार पर ही निर्भर रहना कहीं से भी ठीक नहीं।हर किसी को इसी तरह समाज की मदद करने की आवश्यकता है।इस समय हमें सरकारों पर दोषारोपण करने से बचना चाहिए और अपनी नैतिक जिम्मदारियों को भी निभाकर देश का सहयोग करना चाहिए।


Spread the love
  • Related Posts

    राष्ट्रपति मुर्मू ने किया लालकुआं को सम्मानित, दून सहित इन शहरों का रहा कुछ ऐसा प्रदर्शन

    Spread the love

    Spread the love   स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजे गुरुवार को घोषित किए गए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विज्ञान भवन में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) की ओर से आयोजित एक…


    Spread the love

    थलीसैंण /पौड़ी: हरेला पर्व पर जनपद पौड़ी में 50,000 पौधों का रोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

    Spread the love

    Spread the love    जनपद पौड़ी गढ़वाल में परंपरागत पर्यावरण पर्व हरेला बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के नेतृत्व में जिला मुख्यालय…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *