
अयोध्या की रामलीला में रामायण कालीन विभिन्न पात्रों पर अभिनय प्रस्तुत करेंगे फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियां।फिल्म स्टारों ने वीडियो जारी कर जताई खुशी।फिल्म स्टार शहबाज़ खान का बयान।पिछले वर्ष की भांति इस बार भी अयोध्या में भव्य राम लीला का होने जा रहा है आयोजन। सोशल मीडिया और टीवी चैनलों के माध्यम से पिछले साल करोड़ों की तादाद में लोगों ने देखा थाअयोध्या की रामलीला।इस वर्ष भी करोड़ों की संख्या में दर्शक देखेंगे अयोध्या की रामलीला। सभी से है अपील। इस बार की रामलीला जरूर देखें–शाहबाज खान फिल्म कलाकार
फिल्म स्टार रजा मुराद का बयान रामलला के जन्म भूमि पर खेली जाएगी अयोध्या में दोबारा से रामलीला।कुंभकरण के चरित्र पर अभिनय करूंगा प्रस्तुत।अयोध्या की रामलीला दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला हुई है साबित।11 करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने रामलीला को था देखा।विश्व कीर्तिमान स्थापित हुआ था। इस वर्ष भी हमारी रामलीला को देखे कलाकारों की पीठ थपथपाये–