
बैंक और अन्य विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था। यह जानकारी अयोध्या के एसएसपी ने दी। मीडिया को संबोधित करते हुए एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया, ”आरोपी लगभग डेढ़ साल से फरार चल रहा था। वह लोगों को बैंक और अन्य विभागों में नौकरी लगवाने के नाम ठगता था। आरोपी अपने शिकार को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे देता था। वह अब तक कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर चुका है।”