अयोध्या : नाले में मिले शव का पुलिस ने किया खुलासा ।

Spread the love

जनपद के रूदौली कोतवाली क्षेत्र के जैथरी गांव में बीते 13 अगस्त को नाले में मिले युवक के शव को लेकर अयोध्या पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसएसपी शैलेश पांडेय ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में उसकी गला दबाकर की गई थी। पुलिस के अनुसार प्रेमिका ने पति के कहने पर युवक को अपने मायके बुलाया था जहां पर उसने अपने भाइयों का पति के साथ प्रेमी महेश कनौजिया की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी।प्रेमिका ने प्रेमी को घर बुलाकर चाय में नींद की गोली मिलाकर पहले बेहोश कर दिया था। जिसके बाद भाइयों ने अखिलेश से गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान प्रेमिका ने भी दुपट्टे से अपने प्रेमी का गला कस दिया। युवक की मृत्यु हो जाने के बाद शव को नाले में फेंक दिया गया था। सब की बरामदगी के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश कर रहे थे। पुलिस ने हत्या में शामिल प्रेमिका और उसके भाई सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।दरसअल रुदौली कोतवाली की शुजागंज चौकी क्षेत्र के रसूलपुर गांव में शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने नाले मे एक युवक का शव पड़ा देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाल रुदौली विनोद बाबू मिश्रा व शुजागंज चौकी प्रभारी दरवेश द्विवेदी तत्काल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर नाले में पड़े युवक के शव को बाहर निकलवाया था।मृतक युवक के शव की पहचान का काफी प्रयास किया लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी थी। कोतवाल विनोद बाबू मिश्रा ने फोरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। शुजागंज चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक युवक के शव की पहचान कराने के लिए क्षेत्र के लोगों बुलाकर काफी प्रयास किया गया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

और पढ़े  अयोध्या- 6 महीने पहले 150 करोड़ रुपये की लागत से बना ओवरब्रिज धंसा, गुणवत्ता पर खड़े हुए कई सवाल

Spread the love
  • Related Posts

    मानसून सत्र का पहला दिन,विपक्ष के हंगामे के बीच,अब कल सुबह 11 बजे शुरू होगा सदन

    Spread the love

    Spread the loveयूपी विधानमंडल का मानसून सत्र चल रहा है। सत्र के दौरान प्रदेश में परिषदीय स्कूलों के विलय और बिजली निजीकरण के मुद्दे पर गहमागहमी का माहौल बन गया।…


    Spread the love

    बर्ड फ्लू: यहाँ बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, 15 हजार मुर्गियों की माैत, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट..

    Spread the love

    Spread the love   रामपुर जिले के ग्राम सीहोर के पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू की वजह से हो रही है। अब तक करीब 15 हजार से…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *