हल्द्वानी : सारथी फाउंडेशन समिति ने सीडीएस विपिन रावत एवं 11 देश के वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि ।।

Spread the love

*सारथी फाउंडेशन समिति* की *अध्यक्षा श्रीमती सुमित्रा प्रसाद* के नेतृत्व मैं निराश्रित लोगों को कंबल रजाई के वितरण कार्यक्रम का कार्य तीनताश नियर इंद्रकला बेंक्विट हाल करायल चतुर सिंह पर किया गया।
आज के वितरण कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड प्रदेश के महामंत्री *आदरणीय श्री सुरेश भट्ट जी* की गरिमामय उपस्थिति रही।
आज के कार्यक्रम में लाभार्थी के रूप में श्री रमसा,अमर राम,चंदन राम,तारा देवी,रामलाल, उम्मेद राम,दीवान राम,शंकर राम,सुनीता देवी,दीवान राम,बचुली देवी,प्रताप राम,शिव राम,हरीश राम,मोहन,पप्पू,परमेश्वरी आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम उपरांत भारत के सीडीएस जनरल विपिन रावत जी एवं 11देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए *सुरेश भट्ट जी* ने कहा कि जिस प्रकार हम लोग समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के लिए कार्य करते है उसी प्रकार सारथी फाउंडेशन ने गरीबों के लिए जो मुहिम चला रही है उसके लिए मैं सारथी फाउंडेशन समिति को बधाई देता हूं।
क्षेत्रीय पार्षद *चंद्रशेखर कांडपाल जी* ने कहा की सारथी फाउंडेशन समिति लगातार समाज के लिए कार्य कर रही है और आज संस्था के लोगों ने जो रजाई वितरण का कार्य किया उसके लिए मैं संस्था को बधाई देता हूं और आशा करता हूं की आप भविष्य में भी इसी तरह का कार्य करते रहेंगे।
संस्था की अध्यक्षा सुमिता प्रसाद जी ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए श्री आनंद आर्य जी को मंत्री के रूप में घोषित किया।

आज के कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा एवं समाजसेवी दीपक मेहरा,संयोजक नवीन पंत, महामंत्री मदन मोहन जोशी,उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह सूरी, समन्वयक दिशांत टंडन, ज्ञानेंद्र जोशी,आनंद आर्य,सलाहकार जाकिर हुसैन,युवा महानगर अध्यक्ष केतन जायसवाल,उपाध्यक्ष रमनदीप सिंह भसीन,प्रकोष्ठ प्रमुख डॉ सुषमा सिंह,बी डी शर्मा,गिरिश चंद्र लोहनी,हितेश पांडे,विशाल गुप्ता,विवेक आदि उपस्थित रहे।

और पढ़े  Uttarakhand: पंचायत चुनाव जीतकर भी बिना बस्ते के खाली बैठे हैं 63 % प्रधान, उपचुनाव की उठी मांग

Spread the love
  • Related Posts

    ऋषिकेश: धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, हरे राम हरे कृष्णा की धुन से गूंजी योगनगरी

    Spread the love

    Spread the love   नगर पालिका मुनि की रेती ढलवाला अंतर्गत मधुबन आश्रम की ओर से जगन्नाथ यात्रा निकाली गई। यात्रा कैलाश गेट से मंदिर होते हुए चंद्रभागा पुल मुख्य बाजार…


    Spread the love

    उत्तराखंड: चारों धामों में हुई बर्फबारी,कई वर्षों के बाद अक्तूबर में दिखा ऐसा खूबसूरत नजारा, चोटियां बर्फ से लकदक

    Spread the love

    Spread the love     बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब सहित नीती और माणा घाटी में आज सुबह से बर्फबारी जारी है। कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है। चमोली में चारों ओर…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *