शाही यात्रा : भारत के राष्ट्रपति करेंगे रॉयल प्रेसिडेंशियल सैलून से यात्रा, राजशाही ठाठ बाट का एहसास दिलाती है ट्रेन । देखें क्या खास है इसमें ..

Spread the love

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जून को द रॉयल प्रेसिडेंशियल सैलून (ट्रेन) से कानपुर सेंट्रल पर शाम सात बजे आएंगे। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने 2004 में इस ट्रेन से चंडीगढ़ से नई दिल्ली का सफर किया था। इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने भी इस ट्रेन से यात्रा करने की इच्छा जताई थी लेकिन कार्यक्रम तय नहीं हो सका था। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इस ट्रेन का इस्तेमाल नहीं किया। अब रामनाथ कोविंद इस राजशाही एहसास दिलाने वाली ट्रेन से कानपुर सेंट्रल आएंगे, जिसका यह स्टेशन हमेशा के लिए गवाह बनेगा।

कानपुर सेंट्रल पर 25 जून को शाम सात बजे ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर आएगी। पहली बार यह ट्रेन छह या इससे अधिक कोच की होगी। अभी तक यह दो कोच की ट्रेन ही होती थी। यहां पर सभी बड़े प्रशासनिक अधिकारी और रेलवे के अधिकारी उनको रिसीव करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आ सकते हैं, लेकिन अभी इस संबंध में कोई अधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।

राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिहाज से किसी के आने जाने की वहां अनुमति नहीं होगी। आधे घंटे पहले ही सुरक्षा एजेंसियों के कब्जे में कानपुर सेंट्रल स्टेशन आ जाएगा। ट्रेन के आगे पीछे कुछ फासले पर ही दूसरी ट्रेनों का आना जाना होगा। राष्ट्रपति का स्वागत करने वालों का आधिकारिक सूची में नाम होगा।

जिस व्यक्ति का सूची में नाम नहीं होगा वह मिल नहीं पाएगा। ट्रेन से उतरने से लेकर कैंट साइड पोर्टिको तक जाने में जबरदस्त सुरक्षा घेरा रहेगा। सर्किट हाउस जाने के लिए उनकी फ्लीट का स्टेशन से निकलने का गेट रिजर्व होगा। राष्ट्रपति के निकलने के बाद इस ट्रेन को कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर 10 पर खड़ा करने की संभावना है। तीन दिन इस ट्रेन की सुरक्षा में भी भारी सुरक्षा बल तैनात रहेगा।

और पढ़े  दिल्ली सचिवालय तक पहुंचा यमुना का पानी..राहत शिविर भी डूबे, 208 मीटर के करीब जलस्तर

राजशाही ठाठ बाट का एहसास कराती है ट्रेन
ट्रेन के कोच एलएचबी (लिंग हॉफमैन बुश) तकनीकी पर आधारित मजबूत कोच होते हैं। किसी फाइव स्टार होटल के कमरों जैसा इसे सजाया गया है, जिसमें बैठने वाले को राजशाही जैसा एहसास होता है। इसमें जीपीएस और जीपीआरएस, सैटेलाइट एंटिना, टेलीफोन एक्सचेंज, मॉड्यूलर किचन, एक कोच से दूसरे कोच में संबंधित को निर्देश देने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम होता है और इसकी खिड़कियां बुलेटप्रूफ होती हैं। इस ट्रेन को 1956 में राष्ट्रपति के लिए बनाया गया था, तब यह दो कोच का सैलून होता था।


Spread the love
  • Related Posts

    ओडिशा के पारादीप में लापता चीनी नाविक का शव समुद्र से बरामद, पीआईसीटी पर सीढ़ी लगाते समय पानी में गिरा था

    Spread the love

    Spread the love   ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पर एक चीनी नाविक जहाज से गलती से समुद्र में गिरकर लापता हो गया था, जिसका शव रविवार को समुद्र से बरामद…


    Spread the love

    Yamuna- दिल्ली में खतरे के निशान से नीचे यमुना, तेजी से कम हो रहा है पानी,अब बीमारियों का खतरा

    Spread the love

    Spread the love         दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान 205.33 मीटर से नीचे पहुंच गई है। इससे नदी में पानी तेजी से कम हो रहा…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *