यूपी में फिर खाकी पर लगा दाग, इंस्पेक्टर ने रिटायर्ड CO से ली घूस; गिरफ्तार

Spread the love

यूपी पुलिस का एक और दरोगा रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। लखनऊ के बिजनौर थाने में तैनात दरोगा राधेश्याम यादव को रिटायर्ड डीएसपी से घूस मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एंटीकरप्शन टीम ने पांच हजार रुपए घूस लेते हुए उसे रंगे हाथ पकड़ा है।
रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक बीएल दोहरे ने बताया कि करीब एक साल पहले उनसे मंडी परिषद का चेयरमैन बनाने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी हुई थी, तब उन्होंने सरोजनीनगर थाने में सौरभ सैनी समेत सात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी। हाल ही में लखनऊ में नव सृजित थाना बिजनौर में यह मुकदमा स्थानांतरित हो गया, जिसकी विवेचना दारोगा राधेश्याम यादव कर रहे थे। आरोप है कि दारोगा बिना रिश्वत के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाह रहे थे।
बीएल दोहरे आर्थिक अपराध शाखा में डिप्टी एसपी पद से वर्ष 2018 में सेवानिवृत्त हुए हैं। वर्ष 2019 में उन्होंने मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद बीएल दोहरे को कुछ लोगों ने मंडी परिषद का अध्यक्ष बनाने का झांसा देकर 20 लाख रुपये ठग लिए थे। मामले में बीएल दोहरे ने 29 जुलाई 2020 को सरोजनीनगर थाने में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसकी विवेचना दरोगा राधेश्याम यादव को सौंपी गई थी। बीएल दोहरे के मुताबिक काफी समय बीतने पर भी मुकदमे में कोई कार्रवाई नहीं हुई। कुछ दिनों पहले पुलिस कमिश्नरेट में बिजनौर नया थाना बना तो मुकदमे की विवेचना उसी थाने चली गई। बीएल दोहरे का कहना है कि मुकदमे में कार्रवाई का अनुरोध करने पर दरोगा राधेश्याम यादव ने पांच हजार रुपये घूस मांगी। उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत पर एंटी करप्शन को घूस मांगने की जांच सौंपी गई।
गुरुवार की दोपहर दोहरे करीब साढ़े तीन बजे सरोजनीनगर के बिजनौर चौराहे पर पहुंचे। वहां मिठाई की एक दुकान पर उन्होंने दरोगा राधेश्याम यादव को पांच हजार रुपये घूस दी। रकम लेकर जेब में रखते ही एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर लक्ष्मी नारायण यादव व उनकी टीम ने दरोगा राधेश्याम यादव को धर दबोचा तो राधेश्याम टीम के पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की करने लगा, लेकिन किसी तरह उसे काबू कर लिया गया। इसके बाद दरोगा को पीजीआई थाने ले जाया गया। पीजीआई इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह ने बताया कि घूस लेते पकड़े गए बिजनौर थाने के दरोगा राधेश्याम यादव निवासी ग्राम व पोस्ट डुमरी, थाना फेफना, जिला बलिया के खिलाफ एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर लक्ष्मी नारायण यादव ने तहरीर दी है। मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी दरोगा को कोर्ट में पेश किया जाएगा। रिटायर्ड डीएसपी श्री दोहरे का कहना है कि मुकदमे में कार्रवाई के लिए विवेचक राधेश्याम यादव छह महीने से दौड़ा रहे थे। वह कहते थे कि कार्रवाई कराना है तो कुछ खर्च करो…, धारा बढ़वानी है और गिरफ्तारी करानी है तो कुछ खर्च करो…। एंटी करप्शन टीम का कहना है कि आरोपी दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

और पढ़े  अयोध्या-  होम्योपैथी के जनक हेनीमैन की प्रतिमा स्थापित

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या: लखनऊ अयोध्या हाइवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, घायल यात्री बोला- लहराकर चला रहा था चालक, 20 घायल

    Spread the love

    Spread the love   कानपुर से अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं की बस लखनऊ – अयोध्या हाईवे पर रौनाही के सत्तीचौरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें 20 श्रद्धालु घायल…


    Spread the love

    UP: राज्य में एक साथ 66 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, बदले गए 60 से अधिक एसडीएम,देखे पूरी लिस्ट..

    Spread the love

    Spread the love   उत्तरप्रदेश सरकार ने रविवार की रात 66 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें से  60 से अधिक तबादले  उपजिलाधिकारियों (एसडीएम) के हुए हैं।  यह तबादले…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *