पूर्णिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।

Spread the love

शनिबार की सुबह पूर्णिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है बताया जा रहा है कि सरसी थाना क्षेत्र का रहने वाला कुख्यात अपराधी आशीष कुमार सिंह उर्फ ​​अथिया पूर्णिया जिले की पुलिस के लिए सिरदर्द बन रहा था पुलिस ने कुख्यात और दमंग 25 हजार का इनामी अपराधी आशीष सिंह उर्फ अठिया को आले सुबह गिरफ्तार कर लिया है बताता दे कि अठिया के साथ साथ कुल 7 अपराधियों को पूर्णिया पुलिश ने गिरफ्तार किया है वही पूर्णिया के एसपी दयाशंकर ने कहा कि पूछताछ में अठिया ने स्वीकार किया कि आपसी विवाद के कारण उन्होंने सरसी में पूर्व जिला परिषद सदस्य रिंटू सिंह की गोली मारकर हत्या की थी जबकि बस स्टैंड पर बैरियर वसूली को लेकर नीरज झा की हत्या किया था।
अठिया को आज सुबह हरदा के पास से गिरफ्तार किया गया है। वह मध्यप्रदेश में जाकर छुप गया था।
आज वह इंदौर से लौट रहा था। तभी पुलिस ने हरदा में उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा नवगछिया से शूटर केशव झा की गिरफ्तारी की गई है। वहीं पुलिस ने लाइनर छोटू सिंह को दरभंगा से सिटू सिंह को सरसी से गिरफ्तार किया है। इसके अलावा रमेश साह, सुशांत कुमार और मोनू सिंह को भी अलग-अलग जगहों से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी ने कहा कि कुल 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें चार अपराधी नीरज हत्याकांड में शामिल थे। जबकि 5 अपराधी रिंटू सिंह हत्याकांड में शामिल थे। पूर्णिया एसपी ने कहा कि पुलिस काफी दिनों से उसकी खोज कर रही थी। इसकी गिरफ्तारी पूर्णिया पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है।बताते चलते है की अठिया बिहार सरकार की मंत्री और जेडीयू नेता लेसी सिंह का भतीजा है और 12 दिसंबर की शाम में रिंटू सिंह की हत्या सरसी थाना परिसर के पास चाय-नाश्ते की दुकान पर कर दी गई थी। कांग्रेस नेता रिंटू सिंह पूर्व जिला परिषद सदस्य भी थे। इस मामले को लेकर पूर्णिया में राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी। रिंटू सिंह की पत्नी ने राज्य की खाद्य आपूर्ति मंत्री लेशी सिंह पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। हालांकि, मंत्री सहित जदयू के कई नेताओं ने इस आरोप का खंडन किया है और अटिया पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका। इसी बीच अटिया ने छह जनवरी को सहरसा के सेवानिवृत्त दारोगा के पुत्र नीरज झा की हत्या के कर दी। नीरज झा रिंटू सिंह का मित्र था। इस घटना के बाद भी पूर्णिया की राजनीति गरमाई गयी थी बता दें अठिया पर पुलिस ने 50000 का इनाम घोषित कर रखा था। पूर्व जिला परिषद रिंटू सिंह और नीरज झा की हत्या सहित कई घटनाओं में फरार अपराधी अठिया का नाम आया था। इसी मामले में उसकी गिरफ्तारी को लेकर पूर्णिया पुलिस पर कई तरह के गंभीर आरोप भी लगे थे। जहां पुलिस पर आरोप लगा था कि राजनीतिक संरक्षण के तहत उसे पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। वही पूर्णिया पुलिश आठिया की गिरफ्तारी को ले कर एक विशेष टीम बना कर जीतोड़ छापामारी कर रही थी और सभी आरोपों पर विराम लगते हुये पूर्णिया पुलिश ने आठिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया फिलहाल आथिया की गिरफ्तारी से पूर्णिया पुलिश को बड़ी कामयाबी मिली है

और पढ़े  इलाज के लिए NRI की पहली पसंद भारत,बढ़ रहा मेडिकल टूरिज्म,अमेरिका की तुलना में 10 गुना तक कम खर्च

Spread the love
  • Related Posts

    किरेन रिजिजू: रिजिजू की विपक्ष को दो टूक, संसद में ‘लक्ष्मण रेखा’ पार न करने की दी चेतावनी, कहा- पाकिस्तान की भाषा न बोलें

    Spread the love

    Spread the love   आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष से लोकसभा में चर्चा के दौरान लक्ष्मण रेखा पार…


    Spread the love

    आज सावन का तीसरा सोमवार: अवसानेश्वर मंदिर में हादसा, 2 को मौत ने आगोश में लिया,7 की हालत नाजुक…38 घायल

    Spread the love

    Spread the love यूपी के बाराबंकी में रविवार की आधी रात अवसानेश्वर मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। मंदिर के बाहर गैलरी में टिन शेड में लगे लोहे के पोल…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *