नैनीताल / हल्द्वानी : कर्मचारियों के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों?

Spread the love

उपनल कर्मचारी समिति

डॉ० सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी रामपुर रोड, हल्द्वानी (नैनीताल) उत्तराखण्ड-263139

ज्ञापन

उचित माध्यम माननीय सिटी मजिस्ट्रेट महोदया, हल्द्वानी, जिला- नैनीताल।

सेवा में माननीय मुख्यमंत्री महोदय, उत्तराखण्ड सरकार, उत्तराखण्ड विनम्र

प्रणाम माननीय महोदय अवगत कराना है कि राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी एवं डा० सुतिरा हल्द्वानी हेतु वर्तमान एवं पूर्व से आउटसोर्स के माध्यम से कुल पद-885, जैसे- (स्टाफ नर्स, टैक्नीशियन, लिपिक / स्टैनो डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, फार्मासिस्ट, मैन्टीनेन्स, वार्ड बॉय/वार्ड आया, सफाई कर्मचारी इत्यादि) पद कार्यरत हैं।

महोदय, उक्त समस्त कार्मिक राजकीयकरण दिनांक 01.05.2010 के पूर्व से इस संस्थान हेतु अपनी सेवाएँ प्रदान करते आ रहे हैं। ज्ञातव्य हो कि दिनांक 01.06.2010 को उत्तराखण्ड फॉरेस्ट हॉस्पिटल ट्रस्ट का राजकीयकरण किया गया था एवं राजकीयकरण शासनादेश में यह भी उल्लेखित किया गया था कि ट्रस्ट में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को जहाँ है जैसा है की स्थिति में लिया जाय महोदय यहाँ पर यह भी विनम्र संज्ञान में लाना है कि मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन की में दिनांक 20.07.20 की बैठक यह निर्णय लिया गया था कि समस्त आउटसोर्स से कार्यरत कार्मिकों को समायोजित कर लिया जायेगा जो कि आज तक नहीं हुआ।

महोदय, ज्ञातव्य हो कि उक्त समस्त कार्मिकों हेतु पिछले 10 से 20 सालों के

कार्यानुभव के चलते इस संस्थान को बहुमूल्य समय दिया गया एवं उक्त समस्त आउटसोर्स कर्मी इस

संस्थान के लिये अति महत्वपूर्ण है जिनके अभाव में राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं डॉ० [सुति०रा०चि० के

चिकित्सकीय व शैक्षिणक कार्यों का सुचारू रूप से संचालन होना सम्भव नहीं है। महोदय शासनादेश

और पढ़े  उत्तराखंड हाईकोर्ट: अपील लंबित रहने तक GST वसूली पर HC की लगी रोक, करदाताओं को राहत

संख्या – 323/xxx (2) 2016/31 (20) 2016 दिनांक 19.12.2016 द्वारा आउटसोर्स के सभी कर्मचारियों

को जिनके द्वारा 07 वर्ष से अधिक का समय पूर्ण कर लिया गया संविधा के पात्र होने चाहिए थे परन्तु कार्मिकों को इसका भी लाभ नहीं मिल पाया।

माँग पत्र

महोदय सबसे महत्वपूर्ण कथन यहाँ पर आपके संज्ञान हेतु विनम्र प्रेषित है कि

राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के अतिरिक्त राज्य के अन्य महाविद्यालय जैसे लाल बहादुर शास्त्र

रात महाविद्यालय गढवाल का सन 2018 में राजकीयकरण किया गया एवं साथ ही

नामस्त कर्मचारियों को विनियमित कर लिया गया तथा साथ ही शैक्षिक योग्यता पूर्ण करने हेतु अतिरिक्त

समय भी दिया गया। महोदय तो फिर राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं ड० सुतिएस० चिकित्सालय हल्द्वानी

कर्मचारियों के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों?

महोदय अन्दा में आपसे हमारा विनम्र निवेदन है कि समस्त आउटसोर्स कर्मियों को जहाँ है जैसा है की स्थिति एवं कारोना महामारी में तन मन से कार्यरत समस्त आउटसोर्स कार्मिकों को राजकीयकरण से पूर्व की तिथि को जोड़ते हुए (समान कार्य-समान वेतन को मध्येनजर रखते हुए) वन-टाइम सटेलमेन्ट के तहत विनियमितिकरण करने की असीम कृपा करेंगे। इसी आशा के साथ आपका

पूर्ण सधन्यवाद प्रेषित करते हैं। दिनांक- 13/01/201

आभार 19/09/2021 अध्यक्ष एवं समता उपनल कर्मचारी समिति

डा० सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी, जिला-नैनीताल, उत्तराखण्ड


Spread the love
  • Related Posts

    मोटाहल्दू:- जल जीवन मिशन के अंतर्गत हो रही अनियमिताओं के खिलाफ खड़कपुर प्रधान प्रदीप ग्रामवासियों के साथ पहुँचे जल संस्थान विभाग।

    Spread the love

    Spread the love आज खड़कपुर ग्रामसभा में पानी की समस्या को देखते हुए प्रधान प्रदीप कुमार जल संस्थान विभाग कार्यालय में पहुँचे। वहाँ उन्होंने अधिकारियों से मुलाक़ात कर पानी की…


    Spread the love

    उत्तराखंड: GST रिफॉर्म पर बोले CM धामी-PM मोदी ने दिवाली से पहले देशवासियों को दिया तोहफा

    Spread the love

    Spread the love   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीएसटी रिफॉर्म पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं। 15 अगस्त को उन्होंने लाल किले की प्राचीर से…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *