नैनीताल : जिले में सैलानियों के आने से व्यापारियों के चेहरे खिले ।

Spread the love

कोरोना कर्फ्यू में धीरे-धीरे मिल रही छूट के बाद नैनीताल और आसपास के पर्यटक स्थलों में सैलानियों की आवाजाही नजर आने लगी है। हालांकि अभी रोपवे, चिड़ियाघर, केव गार्डन व बॉटनिकल गार्डन जैसे स्थान सैलानियों के लिए नहीं खुले हैं। गुरुवार को नैनीताल में दिन भर रुक-रुककर बारिश होती रही। दोपहर में कुछ देर के लिए बारिश थमी तो सैलानियों ने माल रोड में चहलकदमी करने के अलावा नौकायन किया। मल्लीताल फ्लैट्स में लगी दुकानों से खरीदारी भी की। वाहनों की भीड़ न होने के कारण अभी यहां जाम जैसी स्थितियां नहीं हैं। भीमताल, सातताल और नौकुचियाताल में इक्का दुक्का सैलानी ही नौकायन करते नजर आए। पर्यटन व्यवसायियों का कहना है कि यदि बाजार पूरे दिन खुलें तो सैलानियों की संख्या में इजाफा होने लगेगा। वहीं मसूरी मौसम का मिजाज बदलने से मौसम काफी खुशनुमा रहा। गुरुवार को हालांकि बारिश के चलते शहर में आए सैलानी सैर सपाटा नहीं कर पाए। शहर में पिछले तीन दिनों से मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। बारिश से तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ गई है। शुक्रवार को भी नैनीताल और मसूरी में बारिश का दौर जारी रहा।

सैलानी परमिंदर सिंह ने कहा कि मसूरी आकर काफी सुकून मिला है। बारिश से खुशनुमा मौसम का लुत्फ बढ़ गया है।

हरियाणा की सैलानी प्रियंका सिंह ने कहा कि बारिश के बाद खुशगवार मौसम होने से मजा आ गया। वहीं कई सैलानी छाता लेकर हल्की बारिश में ही माल रोड पर घूमते नजर आए।

मालरोड में कोविड कर्फ्यू के दौरान बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस के घूमने पर 45 सैलानियों का पुलिस ने चालान किया। साथ ही पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया।

और पढ़े  उत्तराखंड: टिमटिमाते जुगनू के जीवन पर संकट, 1 वर्ष में 76 फीसदी आई कमी, देश के 22 राज्यों में हुई गणना

Spread the love
  • Related Posts

    मोटाहल्दु: गौला नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत, शव बरामद, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    Spread the love

    Spread the love   गौला नदी में नहाने गए कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं के दो छात्र मंगलवार की रात डूब गए। बुधवार की सुबह दोनों का शव पांच घंटे…


    Spread the love

    कांवड़ यात्रा: 4 करोड़ से ज्यादा ‘भोले’ पहुंचे हरकी पैड़ी,हाईवे से शहर तक उमड़ा रेला..

    Spread the love

    Spread the love     कांवड़ यात्रा के अंतिम दिन डाक कांवड़ यात्रियों की रफ्तार बेहद तेज रही। हाईवे से लेकर शहर की गलियों तक सबसे अधिक तेज आवाज वाली…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *