तौकाते चक्रवाती तूफान को लेकर बचाव व राहत दलों की संख्या आइए जानें क्या है स्थिति

Spread the love

जानकारी के अनुसार यह तूफान 18 मई को गुजरात के तटवर्ती क्षेत्रों से टकराएगा। केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों के इससे प्रभावित होने के आसार हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संभावित खतरे को देखते हुए संबंधित जिलों को तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक को दिन के लिए बंद कर दिया गया है और तटीय इलाकों के निवासियों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम भी शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि तौकाते चक्रवात तेज हुआ है। इसके साथ ही इसके और तेज होने व बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। उधर, गुजरात के तटीय इलाकों में 17 और 18 मई को चक्रवात की चेतावनी के बाद पश्चिमी रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द या शॉर्ट टर्मिनेट करने का फैसला किया है।

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने राहत और बचाव कार्यों को लिए टीमों को बढ़ाकर 53 से 100 कर दिया है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह कदम चक्रवात तौकाते को देखते हुए लिया गया है। हर एनडीआरएफ टीम में 47 लोग हैं। इस हिसाब से कुल 4700 लोग इस काम में तैनात किए गए हैं।
एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने एक ट्वीट में कहा कि इन टीमों को केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में तैनात किया जा रहा है। इससे पहले शुक्रवार को प्रधान ने कहा था कि अरब सागर में बन रहे चक्रवाती तूफान को लेकर 53 टीमों को बचाव कार्य के लिए लगाया गया है

और पढ़े  इंटरनेट शटडाउन- रूस में बंद हुआ इंटरनेट तो पूरा देश हो गया परेशान, कागज वाले मैप लेकर घूम रहे हैं लोग

Spread the love
  • Related Posts

    स्वर्ण मंदिर- गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने का फिर आया ईमेल, आईटी इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद एक और धमकी मिली

    Spread the love

    Spread the love   हरियाणा के फरीदाबाद से सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभम दुबे की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को फिर श्री हरमंदिर साहिब में आरडीएक्स बम से उड़ाने की धमकी मिली।…


    Spread the love

    Malaria Vaccine: अब भारत में खत्म होगा मलेरिया,पहला भारतीय टीका तैयार, उत्पादन के लिए ICMR निजी कंपनी के साथ समझौता करेगा

    Spread the love

    Spread the love     भारत में डेंगू से पहले मलेरिया रोग खत्म हो सकेगा। भारतीय वैज्ञानिकों ने मलेरिया रोग के खिलाफ पहला स्वदेशी टीका तैयार कर लिया है जो…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *