उत्तराखंड / मसूरी : अचानक विकराल रूप धारण किया कैंपटी फॉल ने, दहशत में आए पर्यटक।

Spread the love

राज्य में बारिश का दौर जारी है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है। वहीं, मसूरी के कैंपटी क्षेत्र में ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश होने से कैंपटी फॉल में अचानक पानी बढ़ गया। गनीमत रही कि पुलिस ने झरने में नहा रहे 250 से अधिक पर्यटकों को पहले ही दूर भेज दिया था।
फॉल में बड़े पैमाने पर पानी आने से आसपास के क्षेत्र में पर्यटकों और लोगों में दहशत का माहौल दिखाई दिया। कैंपटी थानाध्यक्ष नवीन चंद्र जुराल ने बताया कि ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश की सूचना के बाद तत्काल कैंपटी फॉल में तैनात जवानों को अलर्ट कर दिया था। इसके बाद फॉल में नहा रहे पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। 

वहीं, मसूरी में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बरसाती नाले-खाले सब उफान पर हैं, इससे लोगों में दहशत बनी हुई है। कई जगह सड़क पर मलबा आने से लोग परेशान रहे। शहर में सोमवार को दोपहर बाद जमकर बारिश हुई। इससे लोगों की मुसीबत बढ़ गई। नालियां बंद होने से सड़कों पर पानी भर गया। कई बरसाती नाले उफान पर आ गए। कई घरों में पानी घुसने की सूचना है। गलोगी धार की पहाड़ी से बोल्डर आने से लोग परेशान रहे।

देहरादून मार्ग, कैंपटी मार्ग, धनोल्टी मार्ग में कई जगह पत्थर और मलबा आने से आवाजाही बाधित हुई। बारिश से सुबह और शाम के मौसम में हल्की ठंड भी बढ़ गई है। घना कोहरा छाने से यातायात भी प्रभावित हो रहा है। उधर, माल रोड में प्रतिबंधित समय में वाहनों का प्रवेश नहीं थम रहा है।
इससे माल रोड का लुत्फ उठाने पहुंच रहे पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में नगर पालिक अध्यक्ष ने सख्ती के निर्देश दिए हैं। शहर के गांधी चौक और भगत सिंह चौक स्थित बैरियर से माल रोड में वाहन लगातार प्रवेश जारी है।
इससे माल रोड पर अव्यवस्था की स्थिति रहती है। माल रोड पर सबसे अधिक परेशानी बड़ी संख्या में दोपहिया वाहनों की रफ्तार से हो रही है। हरियाणा से आए पर्यटक जसविंदर सिंह ने कहा कि माल रोड पर वाहनों की भीड़ से घूमने फिरनेे में परेशानी होती है।
प्रतिबंधित समय में कम से कम वाहन चलने चाहिए। जिससे माल रोड और मसूरी का लुत्फ उठाने पहुंचे लोगों को परेशानी न हो। नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता का कहना है कि कोशिश रहती है कि प्रतिबंधित समय में माल रोड पर अनावश्यक रूप से वाहन न चलें, लेकिन कई लोगों के घर माल रोड पर ही हैं।

और पढ़े  देहरादून: बच्चे नहीं चुका पाए पिता का कर्ज, बैंक लेगा संपत्ति पर कब्जा, लगातार नजरंदाज किए नोटिस

Spread the love
  • Related Posts

    चमोली: केंद्रीय टीम ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली का निरीक्षण, कई क्षेत्रों में एरियल सर्वे भी 

    Spread the love

    Spread the love   सोमवार को केंद्र सरकार की अंतर मंत्रालय की टीम के सदस्यों ने आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने चमोली जिले के आपदा…


    Spread the love

    रुड़की- पिकअप की टक्कर से गाय की मौत, गाड़ी में भरा पड़ा था मांस, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाई वाहन में आग

    Spread the love

    Spread the love   लक्सर की और से डुमनपुरी बिजनौर की तरफ जा रही मांस से लदी एक पिकअप गाड़ी ने बालावाली गांव के सामने एक पालतू गाय को टक्कर…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *