अगस्त क्रांति के अवसर पर कांग्रेस पार्टी ने निकाली भाजपा गद्दी छोड़ो यात्रा

Spread the love

———————————–
कालपी (जालौन)
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं यूपी प्रभारी आदरणीय प्रियंका गाँधी जी के और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के आवाहन परअगस्त क्रांति के दिन *भाजपा गद्दी छोड़ो* मार्च कालपी विधानसभा के विभिन्न मार्गों से होकर निकली।
उक्त अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता योगेंद्र नरायन शुक्ल वैघ जी ने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों से भाजपा सरकार में मॅहगाई बड़ी,जिस प्रकार प्रदेश के विभिन्न जनपदों में महिलाओं के साथ दुष्कर्म हुआ,पेट्रोल,डीजल और रसोई गैस की कीमत आसमान छू रही है प्रदेश का युवा सड़को पे है इसके बिरोध में विशाल मार्च विधानसभा कालपी में निकाला जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक प्रतिनिधि श्री सुरेंद्र सिंह सरसेला जी ने कहा कि आज समाज का हर वर्ग इस सरकार से प्रताड़ित है महिलाएँ हैवानों का शिकार हो रही है न्याय के लिए भटक रही है युवाओ पर लाठियां भांजी जा रही है और उन्होंने कहाँ की मैं अब तक 8 बार तेल का मूल्य बढ़ाया गया है और पिछले महीने इसे 16 बार बढ़ाया गया था। पेट्रोल के खुदरा बिक्री मूल्य का 60% और डीजल पर 54% से अधिक टैक्स वसूला जाता है। मोदी सरकार पेट्रोल पर 32.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 31.80 रुपए प्रति लीटर उत्पाद शुल्क वसूलती है।
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री अशोक द्विवेदी जी ,कदौरा चेयरमैन सुजाउल हसन ,शहर उपाध्यक्ष उरई मो फैज़ान हक ,ब्लॉक अध्यक्ष राजा पाण्डेय, ने संयुक्त रूप से कहा कि आज प्रदेश की जनता त्राहि त्राहि है और जनता इस बार विज्ञापन नही विकास चाह रही है और कहा कि हमारा गठबंधन प्रदेश की गरीब जनता से है।
कदौरा नगर अध्यक्ष बशारत हाशमी,धर्मेंद्र सलोनिया ने संयुक्त रूप से कहा कि कांग्रेस 2022 में कांग्रेस को बहुत उम्मीदों से देख रही है और विश्वास है कि हमी को समर्थन देगी।
जालौन प्रभारी जे•पी•पाल जी के आतिथ्य में पूर्व विधायक सुरेंद्र सरसेला जी के नेतृत्व में मंहगाई, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न एवं किसानों के काले कानून के खिलाफ में अगस्त क्रांति मार्च क्रय विक्रय समिति कालपी से शुरुआत कर निकाला गया जो मुख्य बाजार से मुन्ना फूल पावर , जुलैहटी , दुर्गा मंदिर से होते हुए कोतवाली रोड , स्टेशन रोड से अंदर बाजार से पुनः क्रय विक्रय समिति पर समापन हुआ।
इस अवसर पर योगेंद्र नारायण शुक्ल वैध जी , प्रदेश सचिव सोशल मीडिया कांग्रेस आदित्य नगाइच , शरद शुक्ला ,लक्ष्मण सिंह , अरविंद शुक्ला जी , प्रदेश महासचिव भगवानदास खटीक जी , भूरे नौशाद , देवेंद्र पाठक जी , बशारत हाशमी जी , गुल्लू मिया पूर्व चैयरमेन , ब्लॉक अध्यक्ष कदौरा राजा पांडेय जी , जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया दाऊ चौहान जी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक द्विवेदी जी , आदिल , ऋषभ , मेराज , अमित पांडेय , शंकर लाल , श्री राम बाथम समेत सैकडो काँग्रेसी उपस्थित रहे ।

और पढ़े  3 Arrested For Religious Conversions in shahjahanpur

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या: लखनऊ अयोध्या हाइवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, घायल यात्री बोला- लहराकर चला रहा था चालक, 20 घायल

    Spread the love

    Spread the love   कानपुर से अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं की बस लखनऊ – अयोध्या हाईवे पर रौनाही के सत्तीचौरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें 20 श्रद्धालु घायल…


    Spread the love

    UP: राज्य में एक साथ 66 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, बदले गए 60 से अधिक एसडीएम,देखे पूरी लिस्ट..

    Spread the love

    Spread the love   उत्तरप्रदेश सरकार ने रविवार की रात 66 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें से  60 से अधिक तबादले  उपजिलाधिकारियों (एसडीएम) के हुए हैं।  यह तबादले…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *